बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष डॉ. रामनरेश पंडित की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया।
जहां मांग पत्र में बिहार में माटीकला बोर्ड का गठन, कुम्हार समाज के संख्या बल के आधार पर सत्ता में भागीदारी, कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति व जनजाति में शामिल करने, अत्यंत पिछड़ा अत्याचार अधिनियम लागू करने, कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के साथ-साथ कुम्हार उद्योग विकास संस्थान की स्थापना करने और संविधान सभा के सदस्य रहे पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की प्रतिमा पटना में स्थापित करने की मांग की गई।
धरना सभा को जिला संयोजक नन्द किशोर सुमन, जिला सचिव दिनेश्वर पंडित, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ, समिति के पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष यदुनंदन पंडित, जिला माटी कला प्रभारी प्रह्लाद पंडित, पप्पू कुमार सुमन, धनंजय कुमार पंडित, अनिल पंडित, अजय पंडित, रामनाथ पंडित, सुरेन्द्र पंडित, मोहन पंडित, सरपंच श्यामनंदन पंडित, पंसस रामप्रवेश पंडित आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। मौके पर उमेश पंडित, पिंकी कुमारी, नीलम कुमारी, शीला प्रजापति, सोनू कुमार, बिनोद पंडित, अंकुर कुमार, सुधीर पंडित, सुरेश पंडित, अशोक पंडित, शत्रुघ्न पंडित, अनिता देवी आदि उपस्थित थीं।