CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी में हथियारबंद डकैतों के द्वारा घर वालों को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. डकैतों के द्वारा घर से लाखों का जेवर, रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत वृन्दावन कॉलोनी में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा घर में घुस कर जेवर, रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लेने की घटना कारित की गई है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.
जिसके बाद वह स्वयं भी घटना स्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे और जांच को लेकर एफ०एस०एल० टीम एवं श्वान दस्ता को बुलाया गया जिनके द्वारा जांच की जा रही है. इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0- 58/25 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है. इस क्रम में घटना का त्वरित उदभेदन हेतु परि० सहायक पुलिस अधीक्षक, मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.