डॉ श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

लाइव खगड़िया : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार
को बेगूसराय स्थित पन्हाश गार्डन में खगड़िया जिला के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.  परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा आहूत इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर भी किया.

मौके पर मौजूद विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में डॉ श्री कृष्ण सिंह की अहम भूमिका रही है. 10 वर्षों के श्रीबाबू के शासनकाल में बिहार में उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य हुये. जिसमें आजाद भारत की पहली रिफाइनरी ( बरौनी ऑयल रिफाइनर), आजाद भारत का पहला खाद कारखाना (सिन्दरी व बरौनी रासायनिक खाद कारखाना), एशिया का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कारखाना भारी उद्योग निगम (एचईसी) हटिया, देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट सेल बोकारो, बरौनी डेयरी, एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड गढ़हरा, आजादी के बाद गंगोत्री से गंगासागर के बीच प्रथम रेल सह सड़क पुल-राजेंद्र पुल, कोशी प्रोजेक्ट, पुसा व सबौर का एग्रीकल्चर कॉलेज, भागलपुर व  रांची विश्वविद्यालय स्थापित करने जैसे कार्य शामिल हैं. उनके शासनकाल में संसद के द्वारा नियुक्त फोर्ड फाउंडेशन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री एपेल्लवी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को देश का सबसे बेहतर शासित राज्य माना था और बिहार को देश की दूसरी सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था बताया था. श्री बाबू ने बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया. उन्होंने सामाजिक कुरूतियो पर अंकुश लगाकर समाज मे समानता का अवसर प्रदान किया.  लेकिन वे वर्तमान के दौर में उपेक्षित हैं.

वहीं विधायक ने कहा कि श्री बाबू को भारत रत्न मिले, इसके लिए बिहार विधानसभा में आवाज उठाई और सरकार के द्वारा सकारात्मक जवाब मिला है. परन्तु बिहार वासी और श्रीबाबू को चाहने वाले  सरकार से जल्द से जल्द इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजने की चाहत रखते हैं. बिहार और केंद्र सरकार का ध्यान श्रीबाबू को भारत रत्न दिलाने हेतु हस्ताक्षर अभियान बिहार के सभी जिलों में उनके द्वारा की जायेगी. जिसकी शुरुआत आज श्रीबाबू की  कर्मभूमि बेगूसराय से हो रही है.  इसके बावजूद भी डॉ श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की दिशा में सरकार की सजगता नहीं दिख रही है. ऐसे में मांग को लेकर सड़क पर भी उतरने का काम किया जाएगा.

मौके पर हेमंत मुखिया, डॉ सोनू शंकर, धनकु जी, कांग्रेस नेता सर्जन सिंह, सतीश सिंह, मेनका रमण, रोहित कुमार, मुखिया रमेश सिंह, मुखिया राजेश कुमार, वरीय अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट मृणाल माधव, पंकज राय युवा जेडीयू के जिला अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत राय, दीपक कुमार, मुखिया बंटू सिंह, सुधीर पासवा, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों मुखिया, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *