ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त या कम शुल्क में बच्चों का भविष्य बनाने वाले शिक्षकों को ट्रिनिटी कान्वेंट ने किया सम्मानित

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में प्रचार्या सोनिका पांडेय द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक धीरज पांडेय, उप प्रबंधक धर्मेंद्र पांडेय, प्राचार्य तथा एकेडमिक इंचार्ज संतोष कुमार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी से वर्ग 10वीं तक के बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। संचालन वर्ग 9 के छात्र अभय पाठक और प्रिया ने किया। वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबन्धक ने बताया कि इस बार का गणतंत्र बेहद खास रहा। क्षेत्र के 50 प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि केशोपुर, मानिकपुर, बड़कागांव, दुल्लहपुर, बलिहार, सोनवर्षा, उपाध्यापुर, हितनपड़री, उपरपुर, नाट, दहिवर, गड़नी, मंझरियां, रामोबरिया, शेरपुर, बालापुर, साहोपारा, पड़री, चुरमनपुर, कतकौली, गोलम्बर, दलसागर, हृकिशुनपुर, तिवारीपुर, परसिया, पतेलवा, कुलहरिया, बेलाउर, चिलहरी, प्रतापसागर गांव के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ये वो शिक्षक थे जो ग्रामीण इलाकों में मुफ्त या कम शुल्क में बच्चो को मार्गदर्शित कर रहे है।उक्त अवसर पर सम्मानित शिक्षकों में संदीप सिंह, तेज नारायण, विवेक गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, शिल्पी पांडेय, मिंकु तिवारी, सुधीर कुमार, रंजन, दीपु, विवेक कुमार, अभिमन्यु तिवारी, अर्पित उपाध्याय, नीरज कुमार, रजनीश कुमार, इत्यादि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शिक्षक लेखक विष्णुदेव तिवारी, वर्षा पांडेय, डॉक्टर राजेश मिश्रा, राशबिहारी ओझा, संजय सिंह, मधुसूदन जी, आलोक कुमार, डॉक्टर प्रकाश चन्द्र राय, रविन्द्र दुबे समेत दर्जनों शिक्षाविद मौजूद थे। कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा ने बच्चों को उत्साहित करते हुए अपने लक्ष्य के तरफ अग्रसर रहने की प्रेरणा दिये। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चे आने वाले वक्त के भविष्य है और हमे इनके भविष्य की नींव को मजबूत और बेहतर रखने का प्रयास करना है। उन्होंने ट्रिनिटी के प्रचार्या समेत सभी शिक्षकों को साधुवाद दिया कि वे बेहतर भविष्य के निर्माण में अपन सर्वस्व न्योछावर कर रहे है।


उक्त अवसर पर पुनीत सिन्हा, रूबी देबी, अमन, अंकिता, अमरेंद्र, सरिता दुबे, अर्चना, कामिनी, अंजु, ऋचा, शिवानी, लवली, सोनी, स्वेता, निशि, स्नेहा, अंजलि, उमेश, पूजा, शुभम, मनीष, सुरेश, अंकेश, राम कुमार दुबे, मनोज सिन्हा, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक धर्मेंद्र पांडेय ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *