मॉडर्न इंग्लिश स्कूल व गनौरी रामकली बीएड कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह, निदेशक डॉ अनुज ने पढ़ाया देश के शहीदों की कुर्बानी का पाठ, कहा यह आजादी उन महापुरूषों के बलिदान और जुझारू संघर्ष का परिणाम है, हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं की संपत्ति समझकर सुरक्षा करना ही है सच्च देशभक्ति
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
दक्षिण बिहार एवं झारखंड के प्रसिद्ध ज्ञानस्थली के रूप में विख्यात मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा के खेल मैदान में 76वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों के द्वारा दी गई। इस दौरान विद्यालय में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं मॉडर्न ग्रुप से जुड़े गनौरी रामकली बीएड कॉलेज व त्रिवेणी कॉलेज में भी उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। एक तरफ मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में चेयरमैन डॉ अनुज ने झंडोत्तोलन किया तो दूसरी तरफ गनौरी रामकली बीएड कॉलेज में सचिव शैलेष कुमार ने झांडोत्तोलन किया।
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर में झंडोत्तोलन के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई झांकी ने सबका मनमोह लिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश की एकता व अखंडता, आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएं व विभिन्न सामाजिक समस्याओं की झलक नृत्य, समूह गान, लघु नाटिका, नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति सराहनीय रहा। ज्ञात हो कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के सभी विद्यालयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
निदेशक डॉ अनुज ने कहा देश वासियों की सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत
कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत मुख्य द्वार पर मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज सिंह एवं प्राचार्य गोपाल चरण दास को विद्यालय के उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय एवं छात्राओं के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद निदेशक के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।
तत्पश्चात बच्चों ने राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं झंडा गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। फिर वरिष्ठ खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दिया गया। मॉडर्न समूह के अन्य विद्यालयों के द्वारा शानदार झांकी की भी प्रस्तुति दी गई, जिसमें कुंती नगर शाखा के द्वारा नए संसद भवन प्रतिकृति उतारी गई, न्यू एरिया शाखा के द्वारा पुलवामा अटैक से जुड़े हुए शानदार झांकी की प्रस्तुति दी गई,
नारदीगंज शाखा के द्वारा सत्यवादी हरिश्चंद्र के चरित्र को दिखाया गया, इस तरह से अन्य विद्यालयों की भी शानदार झांकी की प्रस्तुति रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी कारण हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें पूर्ण स्वराज इसी दिन मिला था।
यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है, सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है। उन्होंने कहा कि हमें देश के शहीदों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और सभी देशवासियों को अपने देश के उन्नति प्रगति में सदैव तत्पर रहना चाहिए। आज का दिन हम भारतवासियों के लिए बड़ा ही गौरवशाली है। उन्होंने कहा की दृढ निश्चय व पूर्ण मनोयोग से किया गया अनवरत प्रयास सार्थक व सफल होता है।
आज की युवा पीढ़ी को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पाठ पढाते हुए उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं की संपत्ति समझकर सुरक्षा करनी चाहिए। मुख्य अतिथि के अभिभाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आगाज किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं अन्य विद्यालयों के उपप्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
देशभक्ति गीतों से बच्चों ने कर दिया सराबोर
राखी, साक्षी व प्रिया समूह ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी। मॉडर्न के उभरते कलाकार अनुराधा व गरिमा ने ए मेरे वतन के लोगों गाकर आंखों में पानी ला दिया। चक दे इंडिया नृत्य पर स्नेहिल, रिद्धि, दीक्षा व खुशी आदि बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। नर्सरी के नन्हे-नन्हे बच्चों में मानस, साकेत, अभिनव आदि आहा टमाटर बड़े मजेदार गीत पर दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रज्ञा, सलोनी, आरोही ग्रुप ने हर करम अपना करेंगे गीत पर देशभक्ति नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अर्णव, आयुष, मयंक व आशीष ग्रुप ने वंदे मातरम गीत पर पिरामिड बनाकर शानदार नृत्य किया। बड़ा निक लागे अपन देशवा के माटी नृत्य पर पंचम वर्ग की हर्षिता, आराधना, न्यासा आरोही आदि बच्चों ने रोमांचक प्रस्तुति दिया। रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से जुड़े हुए योद्धा बन गई मैं गीत पर खुशी, श्वेता, अदिति, सोनाली ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया।
एंकरिंग में बच्चों ने दिखाया जलवा
उद्घोषक के रूप में अंकिता एवं जिज्ञासा तथा अदिति एवं स्वराज ने अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को बांधकर रखा। लगभग 5 घंटे तक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों में धर्मवीर सिन्हा, राकेश रोशन, धर्म प्रकाश, नीरज कुमार, रोशन मिश्रा, अखिलेष्वर प्रसाद सिंह, विष्णुकांत तिवारी, लकी कुमारी, हनी कुमारी, विस्मिता साहू, विपुल कुमार, मुकेश कुमार, समीर सौरभ, चंद्रदीप प्रसाद, इंद्रजीत कुमार मिश्रा, बशीर खान, अंजना दीक्षित, वंदना कुमारी, स्वीटी कुमारी, कुमारी स्वीटी, सुशील कुमार, आशीष कुमार तथा पवन कुमार सहित मॉडर्न समूह के सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।