मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री ने पोस्ट ने हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने भी घटना पर दुख जताया है लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। विजय सिन्हा ने बताया कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से भगदड़ की घटना घटी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, भगवान सबको सकुशल रखे।आपको बता दें आज मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ संगम नोज पर मची थी। जहां श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे थे, संगम नोज की महत्ता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां यमुना और अदृश्य सरस्वती का गंगा से मिलन होता है। इस जगह को स्नान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इसी कारण साधु-संत यहां स्नान करते हैं मंगलवार देर रात अचानक भगदड़ मच गई। पता चला है कि संगम नोज के पास कुछ लोग बैठे हुए थे, तभी अचानक भगदड़ के हालात बन गए। लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि बैरिकेड्स टूट गए और लोगों के कुचलने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं और जैसे ही वे जमीन पर गिरीं और भगदड़ मच गई।
Related Posts
‘अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या?’, महाकुंभ में बीजेपी नेताओं के स्नान पर कांग्रेस ने कसा तंज
महाकुंभ में पिछले दो दिनों से आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। रोज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। जिसमें बीजेपी नेता […]
आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने की अनुशंसा, बिहार सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
बिहार राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के विशिष्ट योगदान को मान्यता देते हुए उनका नाम […]
देश का तीसरा NIFTEM बिहार में, चिराग ने बताया मजबूती वाला ‘बजट’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए […]