पुण्य तिथी पर याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ..

बीआरएन बक्सर । कांग्रेस कार्यालय मे जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गयी । सर्वप्रथम गांधी जी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को एक हठधर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसलिए 30 जनवरी शहीद दिवस के रूप में याद करने एवं उनके बताये आदर्शों पर चलने के लिए दृढ़संकल्प लेने का दिन है। गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे । वह जीवन के अंतिम समय तक सत्य एवम अहिंसा के मार्ग पर चलते रहे । वह कभी किसी से डरे नहीं । डॉ पांडे ने आगे कहा कि गांधी जी ने बिना हथियार उठाये अंग्रेजों को भारत से खदेड दिया और भारत को आजादी दिलवाई।उनके सिद्धांत एवं रास्ते पर चलकर ही देश को विकसित कर उनके अधूरे सपने को पूरा किया जा सकता है। वह सोते जागते अपने मुख से रघुपति राघव राजा राम का भजन किया करते थे । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, अभय मिश्रा , त्रिजोगी नारायण मिश्रा , बबन तुरहा, दीनबंधु राय, महेंद्र चौबे, अजय राय ,उपेंद्र ओझा, श्रीमती कुमकुम देवी, सुनैना देवी, संगीता देवी, मधुबाला देवी, शारदा देवी ,पार्वती देवी एवम रविंद्र राय प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *