CHHAPRA DESK – सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरी छपिया पंचायत के छपिया गांव निवासी 60 वर्षीय माना देवी तथा 19 वर्षीय उनकी पुत्री लड्डु कुमारी की कुंभ के मेले में भगदड़ में दब जाने से मृत्यु हो गई है. वहीं मनोज राय की 40 वर्षीय पत्नी का प्रयागराज के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मृतक माना देवी गांव के लोगों के साथ अपनी 19 वर्षीय पुत्री लड्डू कुमारी को लेकर कुंभ के मेले में स्नान करने गई थी. गांव से 40 लोगों का जत्था प्रयागराज के लिये गया था. यह जत्था छपरा से मेला स्पेशल ट्रेन से 27 तारीख की शाम को रवाना हुआ.
29 तारीख के सुबह में गंगा स्नान के लिए सभी संगम घाट गए, जहां भगदड़ मच गई, जिसमे मां बेटी दब गईं. इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है. सोशल मीडिया के द्वारा अस्पताल में खींचे गए फोटो से गांव के लोगों ने माना देवी तथा लड्डु कुमारी की पहचान की. माना देवी के परिजन शवों को लेने प्रयागराज रवाना हो गए हैं. वही मनोज राय की 40 वर्षीय पत्नी लवंग देवी भगदड़ में दब कर गंभीर रुप से घायल हो गई है. जिनका इलाज प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा है. सोशल मीडिया के द्वारा फेसबुक तथा वाट्सअप के माध्यम से इनकी पहचान हुई है.
वही रामेश्वर राय की पत्नी भगदड़ में बिछड़ कर सहरसा के श्रद्धालुओं के साथ सहरसा पहुंच गई. लेकिन उनके आंचल में मोबाइल नंबर बंधे होने के कारण सहरसा के लोगों ने फोन द्वारा परिजनों को सूचित कर उन्हें गाड़ी में बिठाकर छपरा भेज दिया. जहां से परिजन लेकर उन्हें घर आ गए. 40 लोगों के जत्थे में से 37 लोग सकुशल घर पहुंच गए हैं. लेकिन इलाजरत लवंग देवी अभी भी प्रयागराज में हैं. लेकिन गांव के दो लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.