सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर की थी मदद
समय पर दी गई मदद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचा सकती है- जिलाधिकारी
बीआरएन बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा शनिवार को घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर मदद करने वाले चार गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया गया।
इन चार गुड सेमेरिटन मे से संजय कुमार सिंह, पिता सिपाही सिंह जिले के ब्रह्मपुर गांव के निवासी है। वह ट्रैक्टर से घायल व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए सही समय पर अस्पताल पहुंचाये थे। विनोद राम, पिता स्व० मानरुत राम, मुहल्ला दक्षिण टोला डुमरांव ने ट्रक पलटने पर 11 जख्मी व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया था। चंदन कुमार पाठक, पिता जितेंद्र पाठक, ग्राम एकरासी, बगेन गोला, ने बगेन गोला से ज्ञान गंगा स्कूल के बीच हुए दो बाइक के टक्कर में घायल व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए सही समय पर अस्पताल पहुंचाया । वहीं लक्ष्मी शंकर यादव, पिता श रामचंद्र यादव, ग्राम राजापुर बेनी लाल के डेरा, के द्वारा ट्रैक्टर से घायल लड़की को तत्परता दिखाते हुए सही समय पर अस्पताल पहुंचाया था।गुड सेमेरिटन के रूप में कार्य हेतु सम्मान स्वरूप 10,000 रुपए प्रति व्यक्ति दिया गया।जिला पदाधिकारी ने मानवीय कार्य के लिए गुड सेमेरिटन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।