Samastipur News : समस्तीपुर में थम नहीं रहा जमीन विवाद का मामला, पटोरी में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पिता जख्मी.

Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव की है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव निवासी स्व. श्री चरण सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (31 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने सौतेले पिता वंशी सिंह के साथ घर से चौक की ओर जा रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों लाठी – डंडे और चाकू मारकर दोनों को जख्मी कर दिया। हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे तो सभी वहां से भाग गए।

इसके बाद लोगों ने इस घटना की सुचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोंगो के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गयी। वहीं जख्मी वंशी सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले परिजनों ने अपने फरीक सहित 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

 

 

 

 

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रूबी कुमारी ने बताया कि उनके फरीक से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोपहर में उनके फरीक राम भरोस सिंह अपने भाई और दोस्तों के साथ दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर सभी ने उनके पति धर्मेंद्र, सास और मेरे साथ मारपीट की। जिसे ग्रामीणों ने दोनों पक्ष को समझकर शांत करा दिया था।

इसके बाद धर्मेंद्र अपने सौतेले पिता वंशी सिंह के साथ घर से चौक की और जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए विरोधियों ने उन दोनों पर लाठी – डंडे और चाकू मारकर दोनों को जख्मी कर दिया। जिसके बाद हल्ला होने पर ग्रामीणों को आते देख वहां से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *