Samastipur Police : समस्तीपुर में विसर्जन के दौरान पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष घायल.

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

वारिसनगर थाना क्षेत्र के साजनपुर गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक नशे की हालत में पुलिस से उलझने लगा और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगा। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेने की कोशिश की, तो भीड़ ने हस्तक्षेप किया और पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान युवक ने थाना अध्यक्ष की पिस्टल छीनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से वह असफल रहा।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि, इससे पहले ही हमलावरों ने पथराव कर दिया, जिससे थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार, एएसआई अफरोज आलम और सिपाही शिवम कुमार घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक नीरज सहनी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *