CHHAPRA DESK –सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना बीती रात की है. जहां, डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरनी बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव निवासी यदुनी महतो का 46 वर्षीय पुत्र पकौड़ी महतो बताया गया है. जिसका शव बुधवार की देर रात पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण खूब बवाल काटे. जिसमें ट्रक और 112 डायल पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया. जिसमें पुलिस कर्मी का टैबलेट और गाड़ी का सीसा टूट गया.
भीड़ तब उग्र हुई जब 112 पुलिस टीम ट्रक चालक को गाड़ी से निकाल हिरासत में ले थाने ले जाने लगी. तभी भीड़ उग्र होते हुए पुलिस पर हमलावर हो गई. वहीं मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर डेरनी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.जबकि, दूसरी घटना अमनौर थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां, सड़क दुर्घटना में सिक्योरिटी गार्ड झूलन राय की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई. घटना बीते रात्रि उस समय की है जब वह मॉल में अपनी ड्यूटी पूरा करने के बाद साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे.मृतक झूलन राय अमनौर कल्याण पंचायत स्थित खोरी पाकर गोविंद गांव के 56 वर्षीय निवासी थे. उनका शव गुरुवार की संध्या गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
उनकि मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है. उनके पीछे दो लड़के और तीन लड़कियां हैं. एक लड़के की शादी इसी वर्ष होने वाली थी. गांव में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि वह बीती शाम ड्यूटी पूरा करने के बाद मुख्य सड़क मार्ग से अपने घर साइकिल से वापस जा रहे थे. तभी एसएच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच खोरी पाकर गोविंद डीह के निकट तेज गति में आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया तथा मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें सामुदायिक अस्पताल लाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.