Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में शुक्रवार को तालाब में एक अधेड़ का शव उपलाता मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। खबर फैलते ही लोंगो की भीड़ जुट गयी। मृतक की पहचान दुधपुरा वार्ड संख्या -5 के निवासी नक्षत्र ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर हसनपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आशंका है कि डूबने से मौत हुई होगी।
इस संबंध में मृतक नक्षत्र ठाकुर के पुत्र कृष्णा ठाकुर ने बताया कि उसके पिता सुबह 4:00 बजे शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। लोगों ने सोचा कि वे कहीं टहलने गए हैं। इसी बीच ग्रामीणों ने शोर मचाया कि तालाब के पास एक शव पड़ा है। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है। हालांकि मौत कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है।
इस मामले में हसनपुर थाना प्रभारी निशा भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले को लेकर अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।