GAYA DESK – गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में बीती रात अपराधियों ने रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वह नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है और उसके खिलाफ हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज है. इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतक वजीरगंज थाना क्षेत्र के दमड़ी बिगहा गांव का रहने वाला बताया गया है. वहीं सूचना मिलते ही वजीरगंज थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया.
उनके नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और एफएसएल और तकनीकी टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा गया. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच-पड़ताल के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुऊ कर दिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक पहले नक्सली संगठन से जुड़ा था. उसपर पर हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की विशेष टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि रामविलास मांझी के खिलाफ वजीरगंज थाना में हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज है.