Viral Video : समस्तीपुर में बदमाशों ने खुलेआम किया हथियार का प्रदर्शन ! वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी.

Viral Video : समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। हाल की घटनाएं इस बात की तस्दीक दे रही हैं। इस बीच एक और मामला सामने आया है जिसने पुलिस प्रशासन के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बदमाश पिस्टल और बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां दो दिन पहले बदमाशों ने वर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े भटवन पंचायत के खोरी गांव में धावा बोलकर लोगों के साथ मारपीट और दर्जनों राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया था। अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़कों के हाथों में लाठी-डंडा है, तो कुछ लड़कों के हाथों में कट्टा और बंदूक भी है। लड़के सिर पर पीला रंग का गमछा बांधकर गांव में घुस रहे हैं। भटवन पंचायत के दो गांव खोरी और बेलौन के बीच बीते 6 महीने से क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई चल रही है। इस क्रम में बदले की भावना से गुरुवार को कुछ लड़कों ने गांव में घुसकर फायरिंग और मररपीट की थी और एक नवनिर्माधीन मुर्गी फार्म को आग के हवाले कर दिया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 10 खोखा भी मौके से बरामद किया था, जिसके बाद गांव के कुछ लोगों का बयान भी दर्ज किया गया था। हालांकि, अब तक किसी की ओर से इस संबंध में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।

इधर इस वायरल वीडियो के संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने कहा कि कि गुरुवार के दिन जब पुलिस घटनास्थल पर गई थी, तो उसे समय खोरी गांव के लोगों की ओर से कुछ वीडियो उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने बताया कि लोंगो के द्वारा जो वीडियो उपलब्ध कराया गया था, वो वीडियो आगजनी का था। बाद में पुलिस को कुछ और भी वीडियो मिले, जिसमें कुछ लोगों के हाथों में हथियार दिख रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वीडियो में दिख रहे अपराधियों को चिह्नित कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *