बिहार के अमृत पर आया फिलीपींस की चार्लीन का दिल, धूम-धाम से रचाई शादी

आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें न कोई जाति देखता है न कोई धर्म। यहां तक कि दो देशों की सीमाएं भी मोहब्बत को रोक नहीं पाती। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से देखने को मिला है, जहां फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन (28) मोतिहारी के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव (33) से शादी के बंधन में बंधी है। दोनों ने 7 फरवरी को हिंदू रिति-रिवाज से शादी की है। मोतिहारी के नामचीन होटल में भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया। दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड अंतर्गत चिंतामणपुर गांव के अमृत श्रीवास्तव पिछले 5 साल से दुबई में रहकर पढ़ाई करते थे। जिसके बाद वे दुबई में ही एक कंपनी में नौकरी करने लगे। वहीं एक होटल में अमृत की चार्लीन से मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातें होने लगी और प्यार हो गया। दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला किया और लिव-इन में रहने लगे। लगभग तीन साल से अमृत और चार्लीन लिव-इन में रह रहे थे। इसके बाद दोनों ने अपने परिजनों की सहमति से शादी करने का फैसला लिया। दुल्हे अमृत श्रीवास्तव ने बताया कि एक होटल में पहली नजर में ही उन्हें चार्लीन से प्यार हो गया था लेकिन उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में काफी समय लगा। करीब 1 साल बाद उन्होंने चार्लीन के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और चार्लीन भी खुशी-खुशी मान गई। इसके बाद दोनों अपने परिवार से सहमति लेने में जुटे गए। 2024 में दोनों के परिवारों ने उन्हें शादी करने की इजाजत दी. लेकिन 2024 में अमृत के पिता उमेश श्रीवास्तव का निधन गया, इसलिए विवाह कुछ महीनों के लिए टालना पड़ा। इसके बाद 7 फरवरी को भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया। शादी में दुल्हन चार्लीन की पसंद के अनुसार तैयारियां की गई। चार्लीन के पिता मैगनोलिया भी शादी समारोह से खूब-खुश दिखे। अमृत श्रीवास्तव और चार्लीन की शादी मोतिहारी में चर्चा का विषय बनी है। गाजियाबाद में ढोल नगाड़े के साथ शादी में अमित श्रीवास्तव ने फिलिपींस की चार्लीन को गले में मंगलसूत्र पहनाया तो शार्लीन ने अमृत के गले में वर्णमाला पहन्य दोनों परिवार काफी खुश है वहीं अमृत की परिवार वाले विदेशी बहू को लेकर फुले नहीं समा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *