दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर | शहरवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित चंदवारा पुल पर यातायात मई महीने से चालू हो जाएगा। पहले फेज का काम अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल संपर्क पथ और शेष बचे कार्य को पूरा किया जा रहा है। दूसरे फेज में एप्रोच रोड को बखरी से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है।
फिलहाल बांध रोड के जरिए होगा आवागमन
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में चंदवारा पुल भी शामिल था। इसे शीघ्र चालू करने के लिए काम में तेजी लाई गई है। इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। दूसरे चरण में जेल चौक से बखरी तक चौड़ी सड़क का निर्माण होगा, जिसमें 120 करोड़ की लागत आएगी। इसी योजना के तहत क्रांतिकारी खुदीराम बोस की चिता स्थली का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
अखाड़ाघाट पुल का ट्रैफिक लोड होगा कम
- चंदवारा पुल से एनएच-57 को शहर के पूर्वी इलाके से जोड़ा जाएगा।
- अखाड़ाघाट पुल पर यातायात का दबाव काफी कम होगा।
- बूढ़ी गंडक नदी पर एक और पुल बनने से शहर में जाम की समस्या कम होगी।
- चंदवारा से बनारस बैंक चौक होते हुए लोग शहर में आसानी से आ-जा सकेंगे।
- अहियापुर से बखरी पुनास होते हुए चंदवारा घाट तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
अगले साल चालू होगा फोरलेन पुल
अखाड़ाघाट पुल के समानांतर एक नया फोरलेन पुल भी बनाया जा रहा है। यह पुल सिकंदरपुर ओपी के पीछे बनेगा, जहां सरकारी जमीन उपलब्ध होने के कारण अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, पुल के शेखपुर छोर पर 19 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
- इस फोरलेन पुल की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 22.5 मीटर होगी।
- पुल निर्माण कार्य पिछले दो साल से स्वीकृत है।
- डीएम के अनुसार, अगले साल के अंत तक यह पुल भी यातायात के लिए चालू हो जाएगा।
निष्कर्ष
चंदवारा पुल के चालू होने से मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी। वहीं, अखाड़ाघाट पुल का भार भी कम हो जाएगा। आने वाले वर्षों में फोरलेन पुल भी चालू हो जाएगा, जिससे शहर की कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी।