नवादा में रेमंड शोरूम ने केक काटकर ऐसे मनाया 15वां वर्षगांठ, ग्राहकों को क्या मिल रहा ऑफर, पढ़ें पूरी खबर 

संचालक ने इस 15 वर्ष की सफलता में सहयोग देने वाले ग्राहकों को बधाई देते हुए कहा लगन और गर्मी सीजन को लेकर आकर्षक रेंज के साथ रेमंड के रेडीमेड कपड़ों पर दिया जा रहा 40 प्रतिशत तक की छूट का लाभ 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा शहर के रामनगर मुहल्ला स्थित रेमंड शोरूम का 15 साल पूरा होने पर धूमधाम से 15वां वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर शोरूम संचालक राजीव नयन और सौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कर्मियों व ग्राहकों के बीच केक काटकर लोगों को बधाई दिया।

केक काटने का काम दो छोटे बच्चे पीयूष बंसल और आंचल अग्रवाल ने किया। संयुक्त रुप से शोरूम संचालक ने बताया कि इस रेमंड शोरूम में लगन से लेकर गर्मी में पहने जाने वाले आधुनिक कलेक्शन उपलब्ध है। दूल्हे राजा के लिए हर रेंज में सम्पूर्ण कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है,

ताकि लोगों को बाहर दूसरे जिलों में खरीदारी के लिए जाना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि 15वें वर्षगांठ पर रेमंड शोरूम अपने ग्राहकों को रेमंड के रेडीमेड कपड़ों पर 40 प्रतिशत तक छूट का लाभ दे रहा है। गौरतलब हो कि एक साल पूर्व 8 फरवरी 2024 को इस शोरूम का विस्तार कर नये लुक और अंदाज में जिलेवासियों को सौगात मिला है।

संचालक ने बताया कि यहां कपड़े खरीदने के साथ-साथ उन्नत कारीगर द्वारा सिलाई की भी व्यवस्था है। इस रेमंड शोरूम में पुरूषों के लिए सुटिंग-सटिंग के अलावा रेडिमेड कपड़ों का हर रेंज उपलब्ध है। वहीं पुरूषों के लिए कम्पलीट कलेक्शन की भी व्यवस्था है।

बता दें कि बदलते परिवेश में लोगों की मांग को देखते हुए इस रेमंड शोरूम ने हर आधुनिक कपड़ों का जो कलेक्शन दिया है वह बड़े-बड़े शहरों से कम नहीं है। इस अवसर पर संचालक ने ग्राहकों को 15 साल की सफलता में सहयोग करने के लिए धन्यवाद और बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *