न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल त्रिवेदी के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
शोकसभा के दौरान कांग्रेस नेता एवं सामाजिक व्यक्ति को 2 मिनट मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि अनिल त्रिवेदी पार्टी से अलग एक सामाजिक पहचान भी रखते थे जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता पूरे जिले में थी। उनकी मृद् भाषा एवं मिलनसार स्वभाव से सभी लोग खुश रहते थे कई दशक से व्यवहार कुशल अनिल त्रिवेदी जी समाज के लिए अच्छे-अच्छे कार्य किए थे। वही साबित रोहतस्वी ने कहा कि उनके कई दशक के दोस्त अनिल त्रिवेदी जी का अचानक छोड़कर जाना हृदय को उदास करने वाला खबर है। उनके जाने से पूरे समाज को अभूतपूर्वक क्षति हुई है इनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता।
मौके पर साबित खिदमत अस्पताल के सभी कर्मी मानवाधिकार के सभी सदस्य सहित अन्य सामाजिक कार्य कर्ता उपस्थित थे। जिसमे आलम हनी ठाकुर, सोनम देवी, डॉक्टर खालिद, रौशन कुमार, अरुण कुमार, नासिर हुसैन, मदन शाह, विजय नारायण, रुक्सना, अंजलि, गुलाब गोंड, सलीम, निराश, माज़िदउँ, सत्यम, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे।