Samastipur News : समस्तीपुर के ताजपुर में बाजार और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भाकपा माले ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने एलकेवीडी कॉलेज मैदान से जुलूस निकाला, जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए थाना चौक पर पहुंची। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर-प्रखंड क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है, शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब सड़क दुर्घटना की खबर न आती हो।
उन्होंने कहा कि वहीं ताजपुर में प्रतिदिन भीषण जाम लगता है। जिसके कारण लोग बाजार आने से कतराने लगे हैं। ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन व भारत माला निर्माणाधीन सड़क परियोजना में चांदनी चौक, राजधानी चौक होते हुए ताजपुर-पूसा सड़क से सैकड़ों ट्रक, ट्रैक्टर आदि गुजरते हैं। जिससे सड़क जाम के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर व समस्तीपुर शहर में दिन में नो एंट्री लागू रहने के कारण हजारों की संख्या में बड़ी गाड़ियां दरभंगा से पूसा-ताजपुर सड़क होते हुए बिरौली होकर आती-जाती हैं। जबकि कर्पूरी ग्राम रैंक प्वाइंट से वाहन ताजपुर के रामदयाल चौक होते हुए मोतीपुर बाइपास में प्रवेश करते हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते हैं, लेकिन यह बाइपास सड़क भी जर्जर और संकीर्ण है।
इसको लेकर भाकपा-माले नेताओं ने ताजपुर-पूसा रोड-रहीमाबाद होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और मोतीपुर बाइपास का निर्माण करने और सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बाजार क्षेत्र में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
2 मार्च की रैली में भाग लेने की अपील:
भाकपा-माले प्रखंड कमेटी सदस्य मो. एजाज ने ताजपुर के लोगों से 16 फरवरी को ताजपुर जनता मैदान में आशा, कुरियर, रसोइया, सेविका-सहायिका योजना कर्मियों के सम्मेलन को भारी भागीदारी से सफल बनाने और 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली को भारी भागीदारी से सफल बनाने की अपील की।