CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा मोहल्ला में भाइयों के बीच उठे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे बहन-बहनोई को भी धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर दिया गया. उस दौरान दोनों पक्ष से एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार फिलहाल छपरा अस्पताल में चल रहा है. जख्मी में एक पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय उमा शर्मा का पुत्र राजन शर्मा एवं दूसरे पक्ष से उसका बहनोई जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के महुआनी गांव निवासी रघुवीर शर्मा एवं उसकी पत्नी अंजली कुमारी शामिल है.
घटना के संबंध में जख्मी बबलू शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल आया था, जहां देखा कि उसका साला राजन शर्मा घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहा है. उस दौरान बीच-बचाव में राजन ने चाकू निकाल भांजना शुरू कर दिया और उस दौरान चाकू पकड़ने के क्रम में उसके हाथ में भी चाकू लग गया. वही उसकी पत्नी को भी हाथ में चाकू लगा है. दोनों को ससुराल वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
वहीं दूसरे पक्ष से राजन शर्मा का भी सिर फटा हुआ है. जिसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार प्रेषण तक रात्रि होने के कारण इस मामले में कोई बयान दर्ज नहीं हो सका है. वही इलाज कराने के बाद दोनों पक्ष नगर थाना के लिए निकल गए. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. उसे दौरान बबलू की सास ने बताया कि उसका बेटा राजा पीकर घर आता है और सबके साथ मारपीट करता है. आज उसी क्रम में चाकू मार कर उनके बेटी दामाद को जख्मी कर दिया है.