Madhubani जनक नंदनी के बस चालक से मांगी रंगदारी, पीटा, लूटा

Report Aachal Kumari | Darbhanga | मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी निवासी जनकनंदिनी बस के चालक प्रवीण कुमार सिंह ने बरियौल निवासी बैजनाथ साह के पुत्र विपिन साह एवं राजू साह पर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी करने और 46 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच अनि सुभाष प्रसाद कर रहे हैं।

फाइटर अंगूठी से हमला, कंडक्टर से भी लूटपाट

प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मधवापुर से दरभंगा के बीच चलने वाली बस का वह चालक है। विपिन साह और राजू साह लगातार रंगदारी की मांग करते थे। जब इस मांग को नजरअंदाज किया गया तो शनिवार को बरियौल हाट के पास बस के आगे एक टेंपो खड़ा कर दिया और जबरन रंगदारी मांगी

चालक ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपी बस के अंदर घुस आए और फाइटर अंगूठी से वार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद बस में रखे 46 हजार रुपये छीन लिए

कंडक्टर से भी लूटे 3100 रुपये

जब कंडक्टर अंकुश कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ लिया और किराए की रकम 3100 रुपये लूट ली। जाते-जाते आरोपियों ने चेतावनी दी कि यदि रंगदारी की रकम नहीं दी गई, तो आगे भी इसी तरह का अंजाम भुगतना होगा

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अवैध वसूली और रंगदारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *