Samastipur News : डीआईजी स्वप्ना गौतम ने समस्तीपुर में आपराधिक घटनाओं का किया समीक्षा.

Samastipur News : दरभंगा रेंज की डीआईजी स्वप्ना गौतम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचीं। वे एएसपी संजय पांडेय के कार्यालय का निरीक्षण कर रही हैं। इससे पूर्व डीआईजी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार डीआईजी स्वप्ना गौतम आज पूरे दिन सदर अनुमंडल क्षेत्र में घटित आपरधिक घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करेंगी। इसके अलावा वे कार्यालय मर अभिलेख के रख-रखाव आदि की भी जांच करेंगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि निरीक्षण के दौरान उनका फोकस समस्तीपुर जिले में हाल के वर्षों में हुई लूट के साथ-साथ शराब कारोबार पर भी रहेगा।

 

 

आपको बता दें कि बीते वर्ष शहर के मोहनपुर रोड से रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से करीब 10 करोड़ की लूट हुई थी। इसके अलावा हाल ही में अनिल ज्वेलर्स से भी करीब ढाई करोड़ रुपये के आभूषण की लूट हुई थी। इन सभी मामलों में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।

वहीं पुलिस की चौकसी के बावजूद जिले में अवैध शराब का धंधा भी चरम पर है, जिसके चलते डीआईजी शराब के मामलों की भी समीक्षा करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि यह विभागीय प्रक्रिया है और समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी कार्यों की समीक्षा करने आते रहते हैं। समीक्षा के दौरान आपराधिक घटनाओं से लेकर कार्यालय के रख-रखाव के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *