शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ कक्षा-10 की छात्रा का हुनर देख काफी प्रभावित हैं. छात्रा की चित्रकारी देख अपर मुख्य सचिव गदगद हो गए और चिट्ठी लिख दी. एस सिद्धार्थ ने कहा कि वाकई में आपके द्वारा पेंसिल आर्ट ड्राइंग काफी अच्छा है. आपकी इस चित्रकला से वे प्रभावित हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने लखीसराय जिले के कैंदी सिंहपुर प्लस -2 उच्च विद्यालय की 10 वीं क्लास की छात्रा राखी कुमारी को धन्यवाद दिया है. शिक्षा विभाग एसीएस ने राखी कुमारी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि आपके द्वारा पेंसिल आर्ट ड्राइंग (चित्रकला) कर जीवंत चित्र बनाया है. इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपकी इस हुनर की प्रशंसा करता हूं. साथ ही आप अपनी अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अपने इस हुनर को भी आगे बढ़ाएं.
बता दें, लखीसराय दौरे के दौरान 10 वीं क्लास की छात्रा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ का पेंसिल आर्ट ड्राइंग की तस्वीर भेंट की थी. तस्वीर देख विभाग के अपर मुख्य सचिव गदगद हो गए. अब उन्होंने उक्त छात्रा की चित्रकला की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दिया है.
शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ‘छात्रा’ की कला से हुए प्रभावित, चिट्ठी लिखकर कहा….
