न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो रूम में मंगलवार को वेडिंग कलेक्शन की लॉन्चिंग की गई। जिसके हर आभूषण में पारंपरिक शिल्पकारी और आधुनिक डिजाइन का बेजोड़ मेल ग्राहकों को मिलेगा।
आपकी शादी की थीम पारंपरिक हो या मॉडर्न, तनिष्क में हर अवसर के लिए परफेक्ट गहनों की रेंज है। जिसके हर आभूषण में भारतीय परंपरा की खूबसूरती के साथ-साथ आधुनिक डिजाइन की झलक दिखता है। देश विदेश के बेहतरीन डिजाइनरों के द्वारा तैयार किया गया नेकलेस सेट, पारंपरिक कंगन और दुल्हन के लुक को पूर्णता देने वाले मंगलसूत्र, नथ, टिक्का तथा हर अवसर के लिए आभूषणों की अनोखी रेंज उपलब्ध है।
टाटा का भरोसा और हॉलमार्क शुद्धता के साथ, तनिष्क हर ग्राहक को देता है सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले आभूषण। आभूषण के हर पिस में बेजोड़ कारीगरी और अनमोल यादें समाहित हैं। इसके साथ साथ तनिष्क “वेडिंग सीजन पर अभी तक का सबसे आकर्षक ऑफ़र लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के वैल्यू पर 25% तक की छूट है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 %तक एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। नियम एवं शर्तें लागू।