न्यूज़ विज़न। बक्सर
नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 आरा बक्सर फोरलेन पर पुराना भोजपुर के समीप अंबेडकर नगर के सामने सड़क पार कर रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटनहा के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे मौके पर पहुंची भोजपुर ओपी पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अहले सुबह एनएच 922 पर आरा बक्सर फोरलेन पर पुराना भोजपुर के समीप स्थानीय गांव के मोहन यादव उम्र 75 वर्ष पिता स्व नगीना यादव फोरलेन को पार कर अपने डेरा पर जा रहे थे। उसी दौरान गलत लेन से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही परिजन व गांव वाले सड़क पर पहुंच मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। स्थानीय लोगों के द्वारा दुघर्टना की जानकारी नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार को दी। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करा दिया।
इस सम्बन्ध में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा कर जाम हटा दिया गया है। वही वाहन के पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।