वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने बुलाई पार्टी की अहम बैठक, विधानसभा चुनाव की तय होगी रणनीति

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 8 मार्च एवं 9 मार्च को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि नगर, बिहार में बुलाई है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचना भी भेजी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि 8 मार्च  (शनिवार- 12.05 से शाम 5.00 बजे तक) राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है जबकि 9 मार्च (रविवार- 11.00 से शाम 5.00 बजे तक) राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी।इस दौरान अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस समारोह तथा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित विषयों तथा अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस बैठक में सभी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *