सवर्ण समाज की दशा-दिशा पर किया विचार गोष्ठी में डॉ अनुज ने कहा सवर्ण समुदाय को जागरूक रहने की है आवश्यकता, समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार किसी व्यक्ति ने सवर्ण समाज को एक मंच पर विचार के लिए रखा गोष्ठी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद डॉ अनुज को हर समाज व धर्म के लोगों का भरपुर समर्थन मिल रहा है। बारी-बारी से अलग-अलग समाज के लोगों की दषा और दिषा पर आयोजित किया जा रहा विचार गोष्ठी में लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। इसका परिणाम है कि अभी से ही हर समाज के लोगों ने डॉ अनुज को ही अपना मत देने की ठान ली है। जिले की कुंती नगर स्थित मॉडर्न स्कूल के खेल परिसर में सवर्ण समाज की दशा और दिशा पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के जाने-माने शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस एक दिवसीय चिंतन शिविर में नवादा प्रखंड, नगर परिषद नवादा एवं नारदीगंज प्रखंड सहित जिले भर के हजारों की संख्या में सवर्ण समाज के बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने परिचर्चा में हिस्सा लिया।

बिहार केसरी श्री बाबू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी डॉ अनुज सिंह, श्रीकांत सिंह, मुनेष्वर प्रसाद सिंह, जगदीश सिंह, महेंद्र प्रसाद, अनुज प्रसाद सिंह, गौरीशंकर सिंह, रविंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने कहा कि किसी भी समाज की दशा और दिशा उसकी उचित शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करती है। शिक्षा के द्वारा ही हम अपने समाज को सुदृढ़ बना सकते हैं, इसलिए सभी सवर्ण समाज के बुद्धिजीवियों से अपील है कि आप अपने भावी पीढ़ी को शत प्रतिशत शिक्षित करें।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज नवादा धीरे-धीरे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, परंतु अभी भी कृषि, रोजगार व स्वास्थ्य के मामले में काफी पीछे है। आज भी ग्रामीण स्तर पर इन सभी चीजों में कमी देखने को मिलता है। इसपर आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। केवल यहां हमारा मत लेने आते हैं, उसके बाद एक बार भी समाज की व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग नहीं करते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जहां तक हो सकेगा हमारा सहयोग नवादा को शिक्षित बनाकर आगे ले जाने में रहेगा। इन सब कमियों को दूर करने के लिए हम सभी नवादा वासियों को विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा, जब हमारा समाज एक होकर सब की समानता की बात करेगा।

वक्ताओं ने कहा सवर्ण समाज हमेषा से सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का किया काम
मौके पर उपस्थित वक्ताओं में नारदीगंज विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने कहा कि समाज एकता के साथ यदि एकजुट हो गया तो उसकी दशा एवं दिशा तय करने का काम करता है। सवर्ण समाज हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला समाज है। हालांकि, ऐसी बात भी नहीं है कि सवर्ण समाज से कोई समाज सेवक नहीं हुए हैं। लेकिन वे सारे अपने समाज सहित दूसरे समाज को सुधारने में लगे रहे। जबकि, सवर्ण समाज में सुधार की बेहद जरूरत है। उनकी बातों का समर्थन करते हुए कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह ने कहा कि आज हमारे सवर्ण समाज में आपसी फूट है, जिसके कारण हम सभी पीछे रहे हैं।

आर्थिक रूप से आज भी हमारा समाज कहीं न कहीं कमजोर है। उन्होंने उपस्थित सभी सवर्णों का आह्वान करते हुए कहा कि सवर्ण एकता के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलें, ताकि सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर समाज को मजबूत किया जा सके। समस्त समाज परंपरा एवं प्रेरणा का संगम है। नारदीगंज के पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने कहा कि समाज से कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। समाज एक आईना है जो व्यक्ति का निर्माण करने में अपनी महती भूमिका निभाता है।

वक्ता अनिल सिंह ने कहा डॉ अनुज ने नवादा के इतिहास में पहली बार पूरे सवर्ण समाज को एकजुट करने का किया सराहनीय कार्य
समाजसेवी अनिल सिंह ने कहा कि नवादा के इतिहास में आज पहली बार पूरे सवर्ण समाज को एकजुट करने का कार्य डॉ अनुज सिंह के द्वारा किया गया है। आज तक किसी ने सभी सवर्ण को आमंत्रित कर उनकी कठिनाइयों को जानने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने सभा में आए हुए लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में एक स्पष्टवादी, शिक्षित, कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार के पक्ष में अपना सहयोग करने की बातें कही।

आंगनबाड़ी सेविका अध्यक्ष ने कहा अनुज बाबू आगे आते हैं तो पूरा सवर्ण समाज करेगा मदद
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका के जिला अध्यक्ष सोनसा के विजय कुमार सिंह ने कहा कि आजतक नवादा विधानसभा में जो भी प्रतिनिधि आए केवल हमारे समाज को ठगने का काम किया है। किसी ने भी पूरे मन से ध्यान नहीं दिया, यदि अनुज बाबू आगे आते हैं तो पूरा सवर्ण समाज को एकजुट होकर नवादा के विकास के लिए सोचना होगा। तभी हमारी दशा और दिशा सुधर सकती है।

डॉ अनुज ने सवर्ण समाज को संगठित होकर समाज हित में काम करने के लिए किया प्रेरित
अंत में डॉ अनुज सिंह के द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा सवर्ण समाज को संगठित होकर समाज के हित के लिए काम करने को लेकर प्रेरित किया गया। मौके पर मनोज कुमार भारती आतौआ, चंदन कुमार गोनावां, विजय कुमार मंजौर, दिनेश कुमार अकेला न्यू एरिया, संजीव कुमार काजीबीघा, प्रो बलराम सिंह पसई, राकेश कुमार गौरव गोनी, रामचरित्र सिंह पचियाडीह, सुरेश प्रसाद सिंह विक्कू,

युगल किशोर सिंह नथनपुरा, सुनील सिंह हंड़िया, महेंद्र प्रसाद सिंह न्यू एरिया, रामनरेश सिंह पैक्स अध्यक्ष गुरम्हा, गोरेलाल सिंह समाय, तपेश्वर सिंह, डॉ संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी, प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर, प्रवीण कुमार नारदीडीह तथा रामसागर सिंह मियां बिगहा सहित दर्जनों वक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में अनुज सिंह समर्थक सोनू कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, ईश कुमार, अभय सिंह, सुनील कुमार तथा अनीता देवी सहित सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही।
