CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत भेल्दी थाना के समीप भागने के क्रम में बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत रास्ते में हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहो गांव निवासी रजाक हुसैन के 37 वर्षीय पुत्र हबीब आलम के रूप में की गई है. जो कि छपरा शहर स्थित पीएनजी एजेंसी में काम करता था. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने अस्पताल में बताया कि वह पीएनजी एजेंसी में काम करता था. आज रात्रि ड्यूटी से निकलने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच घर से कुछ गज की दूरी पर भेल्दी थाना के सामने ही बालू लदे ट्रक ने भागने के क्रम में उसे रौंद दिया.
जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी हड़ताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में होना पीटना लग गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराये जाने को लेकर प्रयास जारी था. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया जिसे स्थानीय थाना पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. वहीं चालक भी पकड़ लिया गया है.