CHHAPRA DESK – छपरा में एक स्वर्ण व्यवसायी का 613 ग्राम स्वर्णाभूषण हड़पने की नीयत से लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने वाले दूसरे स्वर्ण व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि नगर थाना के साहेबगंज मोहल्ला निवासी अंकित गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि स्वर्ण व्यवसायी अनुप सोनी पिता शेखर प्रसाद सा०-साहेबगंज के द्वारा उनके दूकान से विभिन्न स्वर्ण आभुषण (कुल वजन-613.920 ग्राम) शादी के लिए गहने खरीदने आये 01 अन्य ग्राहक को दिखाने हेतु ले जाया गया.परन्तु, देर रात तक नहीं लौटाया गया तथा मांग करने पर लौटाने से इनकार किया गया. जिस सम्बंध में नगर थाना में कांड सं0-10/25 दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरी ओर उपरोक्त कांड के अभियुक्त अनुप सोनी द्वारा गड़खा थाना को लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया था कि बीते 07 जनवरी को छपरा के अतुल ज्वेलर्स से गहना लेकर वह गड़खा होते हुए विभिन्न दुकानों मे आभुषण वितरण हेतु जाने के कम में शाम करीब 04 बजे गड़खा चार मुहानी के पास दो मोटरसाईकिल पर 04 नकाबपोश अपराधकर्मियो द्वारा हथियार का भय दिखाकर उसका आभुषण से भरा झोला लूट लिया गया है.
जिस सम्बंध में गड़खा थाना में कांड सं0-27/25 दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा था. उक्त दोनों कांडो के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आई कि गड़खा थाना कांड सं0-27/25 के वादी अनुप सोनी द्वारा नगर थाना कांड सं0-10/25 के वादी से लिया गया 613.920 ग्राम के स्वर्ण आभुषणों को गबन करने के इरादे से लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करते हुए गड़खा थाना में कांड सं0-27/25 दर्ज कराया गया है.
इस सम्बंध में नगर थाना कांड सं0-10/25 के अभियुक्त अनुप सोनी से पुछताछ करने पर उनके द्वारा स्वर्ण आभुषण गबन से सम्बंधित दर्ज नगर थाना कांड सं0-10/25 मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. तत्पश्चात गिरफ्तारी उपरांत इनके निशानदेही पर घटना मे गबन किये गये स्वर्ण आभुषणों जिसका कुल वजन करीब 613 ग्राम को बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी. छापामारी टीम में नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, गड़खा थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.