बीआरएन बक्सर । सिविल कोर्ट के प्रांगण में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी , जिसका संचालन प्रमिला पाठक के द्वारा किया गया।उक्त बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर में निर्धारित कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं को शामिल होने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कई अहम मुद्दों पर कार्य्कर्ताओं का मार्ग दर्शन किया। साथ ही उन्होने कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आग्रह किया। इस बैठक में मुख्य रूप से शशी भूषण राय, सुशील कुमार पाठक, मनोज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह गोपाल चौधरी, बसंत चौबे ,राकेश चन्द्र ओझा के अतिरिक्त कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।