एग्जाम सेंटर से प्रेमी के साथ घर लौट रही लड़की को पकड़कर जबरन करवा दी शादी

छपरा के सोनपुर से एक मामला सामने आया है जहां बीते बुधवार को पकड़ौआ विवाह का है आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जानकरी के मुताबिक, इंटर एग्जाम सेंटर से प्रेमी के साथ घर लौट रही लड़की को परिजन ने देख लिया. इसके बाद प्रेमी को पकड़कर जबरन शादी करवा दी। प्रेमिका की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मुजौना धर्मागत गांव निवासी 19 वार्षिय सोनी कुमारी के रूप में हुई है वहीं लड़के की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के रायपट्टी के रहने वाले 22 वार्षिय राजीव कुमार के रूप में हुई है।

बुधवार को राजीव अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने सोनपुर के रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय गया था जहां लड़की अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी।

परीक्षा के बाद राजीव को एग्जाम सेंटर पर लेने के लिए बुलाया और पूर्व नियोजित साजिश के तहत वहां से लड़की ने कहा कि मुझे मेरी मामी के घर छोड़ दो। लेकिन मामी के घर जाते वक्त ही परिजनों ने दोनों को साथ में देख लिया और पकड़ लिया। लड़का ने भागने की लाख कोशिश की लेकिन लोगों ने नहीं छोड़ा और लास्ट में बंद कमरे में शादी करा दी। लड़का भी किसी तरह शादी की रस्मों को निभाता रहा लेकिन उसके चेहरे पर नाराजगी साफ-साफ देखी जाती रही।

लड़की के अनुसार, काफी दिनों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़का शादी को तैयार नहीं हो रहा था, इसके बाद उसने अपने परिजनों को यह बात बताई लेकिन परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. जब दोनों को साथ में देखा तो पकड़कर शादी करा दी. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *