मुंगेर में जिस खेल मैदान का सीएम नीतीश कुमार ने किया था उद्वघाट, पांच दिन बाद वहां की सोलर लाइट ले उड़े चोर जानिए

मुंगेर में मुख्यमंत्री के खेलों इंडिया के तहत बने मैदानों पर लगा चोरों की नजर। उद्घाटन के महज पांच दिनों के अंदर चोरों ने मैदान के चारों ओर लगे 8 सोलर लाइटों में से चार को चुराया।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के तहत सभी पंचायतों में लाखों की लागत से खेल मैदान को डेवलप कर विभिन्न विधाओं के खेल के लिए तैयार किया गया है। पर स्थानीय चोरों के द्वारा इन खेल मैदान को भी नहीं बख्शा गया। दरअसल 5 फरवरी को अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान को डेवलप कर एक सौगात दिया था।

इस मैदान में कई खेलों के लिए कोर्ट बनाया गया है। जहां खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को और निखार सके। और यह खेल मैदान रात्रि में भी रौशन रहे इसको लेकर सरकार के द्वारा मैदान के चारों और 2 लाख 45 हजार की लागत से 8 सोलर लाइट लगवाया गया था। पर स्थानीय चोरों की कुछ पैसों के खातिर इस लाइटों पर बुरी नजर पड़ गई। और 5 फरवरी के उद्घाटन के बाद ही पांच दिनों के अंदर ही 8 में से 4 लाइटों की चोरी कर ली गई है।

जिससे मैदान का एक भाग बिल्कुल अंधेरा में डूब गया है। और रात्रि में वॉकिंग, और खेलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद ही लाइटों की चोरी कर ली गई है। जिसको लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है। पर अगर पुलिस के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बांकि बचे लाइट भी चोरी हो जाएगी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *