Darbhanga में LIC एजेंट का Rest Day, कहा-कमीशन बहाल करो, बीमा राशि घटाओ, जीएसटी हटाओ

दरभंगा: एलआईसी अभिकर्ताओं ने कमीशन कटौती के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

➡️ कमीशन बहाली, बीमा राशि घटाने का विरोध, जीएसटी हटाने की मांग
➡️ 1 अक्टूबर 2024 से लागू कटौती को वापस लेने की अपील
➡️ अभिकर्ताओं ने कहा- जब तक मांगें पूरी नहीं, प्रदर्शन जारी रहेगा

अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस पर किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अभिकर्ताओं ने कमीशन में कटौती समेत कई नीतियों के खिलाफ दरभंगा में विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने कमीशन बहाल करने, बीमा राशि को 2 लाख की बजाय 1 लाख करने, 60 वर्ष तक के व्यक्ति का बीमा करने, प्रीमियम पर जीएसटी हटाने और पॉलिसीधारकों के बोनस में बढ़ोतरी की मांग उठाई।

अभिकर्ताओं का कहना है कि 1 अक्टूबर 2024 से कमीशन दरों में कटौती कर दी गई है, जिससे उनके हितों पर सीधा असर पड़ा है।

शाखा सचिव चंद्र मोहन झा ने कहा कि जब तक अभिकर्ताओं की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रमुख मांगें

📌 कमीशन दरों को पूर्ववत किया जाए
📌 प्रीमियम पर लागू बढ़ी राशि को कम किया जाए
📌 जीएसटी की वसूली बंद हो
📌 अभिकर्ताओं को अधिक हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस बेचने का अवसर मिले
📌 पॉलिसीधारकों को अधिक बोनस दिया जाए

धरने में शामिल प्रमुख अभिकर्ता

गौरव कुमार
प्रेम शंकर कंठ
मनोज कुमार
अनिल कुमार मिश्र
राजकुमार महतो
रौशन अली
चंद्र मोहन झा
अशोक साहू
आर.आर. महथा
राम प्रीत यादव
पवन कुमार साह
प्रकाश कुमार राज देव झा
सुमन जी सुमन
संतोष झा
देवेंद्र राय
विनोद झा
खिलाड़ी झा
नंदलाल साहू

प्रदर्शन के बाद अगला कदम?

एलआईसी अभिकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

अब देखना होगा कि एलआईसी प्रबंधन इस पर क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *