सिंहवाड़ा में नए थाना अध्यक्ष Ranjit Kumar Chaudhary ने संभाली कमान, अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई
रंजीत कुमार चौधरी बने सिंहवाड़ा के नए थाना अध्यक्ष
दीपक कुमार। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में नए थाना अध्यक्ष के रूप में रंजीत कुमार चौधरी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों और स्थानीय समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया।
शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता
थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करना और आम जनता को किसी भी परेशानी से बचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाकर हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर, कार्रवाई होगी तेज
थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शराब माफिया, भू-माफिया और अन्य आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा,
“शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।”
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एएसआई कमलेश कुमार मिश्रा, सतीश यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, नवलेश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता और अजय कुमार पाल समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।