-पिछले एक माह से लगातार प्रयासरत थे पूर्व मंत्री संतोष निराला
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूर्व मंत्री संतोष निराला बहुत ही खास हैं। तभी तो मंत्री नहीं रहने के बाद भी उन्हें दलित आयोग का प्रमुख बनाया गया है। प्रगति यात्रा के प्रारंभ होते ही संतोष निराला राजपुर विधानसभा के धनसोई के लिए अलग बाईपास मंजूर कराने के फिराक में लग गए थे। पिछले ही माह प्रशासनिक स्वीकृति के लिए उन्होंने जिला प्रशासन से धनसोई के बाइपास का रूट मैप बनवाकर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा था। आज प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने उसको हरी झंड़ी दे दी।
कई प्रमुख पथों के चौड़ीकरण की घोषणा हुई है। लेकिन, राजपुर के लिए सबसे खास है धनसोई का बाइपास। हालांकि अभी इसे मंत्रिमंडल की बैठक में बजट की अनुमति मिलना बाकी है। लेकिन, यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने शिलान्यास और उद्घाटन के अलावा जिन प्रमुख मांगों को अपनी सहमती प्रदान की है। इसके अलावे सभी प्रखंड और विधानसभा क्षेत्रों को कुछ न कुछ देने की बात कही गई है। लेकिन, बड़ी योजना में कोइलवर तटबंध है। जिस पर सड़क बनाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।
इसके अलावा बक्सर नगर में ज्योति चौकी से गोलंबर की सड़क, बड़ी मस्जिद से केंद्रीय जेल तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की बात भी कहीं गई है। डुमरांव में उस्ताद बिसमिल्ला खान के नाम पर संगीत विद्यालय, एनएच 922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ तक चौड़ी सड़क, भोजपुर सिमरी पथ को चौड़ा करने साथ ही जनेश्वर सेतु को एनएच से जोड़ने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है। इसकी चर्चा करते पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि इससे बक्सर के विकास की गति तेज होगी। साथ ही धनसोई में बाइपास की अनुमति मिलने से धनसोई से दिनारा के मध्य आवागमन सुगम होगा और नई सड़क बनने से धनसोई का व्यापक विकास होगा।