मैट्रिक परीक्षा: बिना जूता-मोजा 9 बजे से पहले पहुंचना होगा

पटना।। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर नहीं जा सकेंगे. परीक्षा में राज्यभर से 15.85 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 7.67 लाख छात्र और 8.18 लाख छात्राएं शामिल हैं. मैट्रिक परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा को लेकर पटना जिले में 73 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. जहां 71 हजार 669 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पटना समेत हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं.

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा पहली पाली की परीक्षा के लिए 8:30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा, जबकि नौ बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश मिलेगा वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए एक बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 1:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा

परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक की होगी उसके लिए ओमआर 11 बजे तक ले लिया जाएगा.वहीं, 9:30 बजे लिया जाएगा. दो बजे से 5:15 तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 3:30 बजे तक ओएमआर जमा लिया जाएगा. वहीं, दो बजे से 4:45 बजे तक की परीक्षा में ओएमआर 3:15 बजे तक जमा लिया जाएगा.

पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा (हिंदी/ उर्दू / बंगला /मैथिली) विषय की परीक्षा होगी. मॉडल परीक्षा केंद्रों पर हर तरह की व्यवस्था होगी. मॉडल केन्द्रों पर वीक्षक से लेकर पुलिसकर्मी तक सभी महिलाएं होंगी. यदि कोई परीक्षार्थी विलंब से केंद्र पर पहुंचता है और जबरदस्ती केंद्र में प्रवेश करता है, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन और क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में रखा जाएगा. ऐसे परीक्षार्थी को दो वर्ष परीक्षा से निष्कासित करने के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *