सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध खीरी टोला में रविवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम में पहुँचे भोजपुरी फिल्म स्टार एवं गायक पवन सिंह एवं अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और आर्यन बाबू सहित अन्य भोजपुरी सिनेस्टार एवं गायकों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
पवन सिंह की प्रस्तुति सनेहिया लगावल बहुत बात नइखे, नजरिया चुरावल बहुत बात होला एवं कल्लू द्वारा प्रस्तुत होली गीतों पर दर्शक जमकर झूमे।
वही स्वाति मिश्रा के भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी को भी जमकर वाहवाही मिली, भोजपुरी सिंगर आर्यन बाबू एवं डॉली सिंह ने भी जमकर समां बांधा।
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री यामिनी सिंह ने जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह उपस्थित थे।इस बीच कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, मशरक डीएसपी अमरनाथ, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, बीडीओ आनंद पांडेय, सीओ अभिजीत कुमार के अलावे एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड गाड़ी के साथ चिकित्सक एवं अग्निशमन विभाग के कर्मी उपस्थित थे।