शेखपुरा मे बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला डाला
शेखपुरा: शेखपुरा मे बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला डाला है। इस घटना में महिला की मौत हो गई है। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। यह पूरा मामला शेखपुरा का बताया जा रहा है।
शेखपुरा में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति बुरी तरह घायल हो गया। यह यह हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी दोनों अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र पर छोड़कर लौट रहे थे। यह हादसा टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित इंदिरा सिनेमा हॉल के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, बरबीघा के नसीबचक मोहल्ला निवासी दिलीप साव अपनी पत्नी 45 वर्षीय रुक्मणी देवी के साथ तैलिक उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने शेखपुरा के हुसैनाबाद आए थे। इस दौरान बेटी को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के बाद दोनों बाइक से परिजनों से मिलने शहर के बुधौली मोहल्ला जा रहे थे। तभी शेखपुरा शहर के बाइपास सड़क पर इंदिरा हॉल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि रुक्मणी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिलीप साव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक और सह चालक ट्रक को सौ मीटर दूर छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लग गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।