CHHAPRA DESK – महाकुंभ के अवसर पर संगम नहान को लेकर न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौत के बाद बिहार डीजीपी के आदेश पर सभी प्रमुख स्टेशनों पर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. उसी आदेश के पालन को लेकर सारण डीएम डॉ अमन समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों समेत पलेटफार्म पर भीड़ के मदेनज़र व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उस दौरान आरपीएफ के सह प्रभारी समय सिंह, जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी समेत रेलवे के तमाम आला अधिकारियो को भीड़ नियंत्रन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ थी. इसी बीच जंक्शन पहुंचकर यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को नियमित तौर से छह व सात से खोले ताकि प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति न उत्पन्न हो. वही स्पेशल ट्रेनों को 1 से लेकर 5 तक के किसी भी प्लेटफार्म से खोलें.जानकारी के अनुसार पलेटफॉर्म तीन से पांच पर जाने के लिए ऊपरगामीपुर पर भी पुलिस काफी सक्रिय थी.
वही ऊपरगामी पूल काफ़ी संकीर्ण है और ऐसी अवस्था में यात्रियों की भीड़ से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सभी एंट्रेंस पर मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति हो ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. सेकंड एंट्री से भी यात्रियों के प्रवेश को लेकर कहा कि मुख्य इंट्री से जब भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो सेकंड एंट्री से भी यात्रियों को प्रवेश दिया जाए. जिसको लेकर उक्त प्लेटफार्म पर पुलिस पदाधिकारी समेत मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति जल्द हो. इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ, जीआरपी अन्य रेल पदाधिकारी मौजूद रहे.