सेवा निवृत्त जवान से अपाची सवार दो उचक्कों ने झपट लिया ₹50 हजार रुपए से भरा थैला ; सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


CHHAPRA DESKसारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समीप से ही अपाची बाइक सवार उचक्कों ने सेवानिवृत्त आर्मी जवान के हाथ से ₹50 हजार का थैला झपट लिया और फरार हो गये. जिसकी पूरी करतूत सामने लगे एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. घटना बीती संध्या की बतलाई गई है. इस मामले में पीड़ित इसुआपुर थाना क्षेत्र के बजरहिया गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी जवान मोहम्मद जावेद अली ने बताया कि पेंशन की राशि 50 हजार निकाल झोले में रख पुत्र मोहम्मद अजमुलाह के साथ बैंक से निकलें और मुख्य सड़क पर ई रिक्शा का इंतजार करने लगे

Add

तभी डुमरसन की तरफ से आए अपाची सवार दो अपराधियों ने रूपयों से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गए. मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. वहीं परिसर के बाहर दुकानों में लगें सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगीं हुई है. उन्होंने बताया कि झोले में बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य कागजात भी थें. वही झपट्टा का पूरा वीडियो समीप की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुए है जबकि पीछे बैठे अपराधी का चेहरा दिख रहा है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

 

Loading




11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *