CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समीप से ही अपाची बाइक सवार उचक्कों ने सेवानिवृत्त आर्मी जवान के हाथ से ₹50 हजार का थैला झपट लिया और फरार हो गये. जिसकी पूरी करतूत सामने लगे एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. घटना बीती संध्या की बतलाई गई है. इस मामले में पीड़ित इसुआपुर थाना क्षेत्र के बजरहिया गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी जवान मोहम्मद जावेद अली ने बताया कि पेंशन की राशि 50 हजार निकाल झोले में रख पुत्र मोहम्मद अजमुलाह के साथ बैंक से निकलें और मुख्य सड़क पर ई रिक्शा का इंतजार करने लगे
तभी डुमरसन की तरफ से आए अपाची सवार दो अपराधियों ने रूपयों से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गए. मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. वहीं परिसर के बाहर दुकानों में लगें सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगीं हुई है. उन्होंने बताया कि झोले में बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य कागजात भी थें. वही झपट्टा का पूरा वीडियो समीप की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुए है जबकि पीछे बैठे अपराधी का चेहरा दिख रहा है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.