स्टेज पर डांसर की मांग में सिंदूर भरकर फरार हुआ युवक, लड़की बोली- अब मैं उसकी पत्नी !

हिलसा (नालंदा दर्पण)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक स्टेज पर चढ़कर डांसर की मांग में सिंदूर भर देता है और फिर अचानक गायब हो जाता है। यह मामला नालंदा के हिलसा नगर से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक की पहचान हिलसा निवासी केके यादव उर्फ गुलशन के रूप में हुई है। वहीं डांसर युवती का नाम पारो आरती बताया जा रहा है, जो मूल रूप से पटना की रहने वाली है।

इस अजीबोगरीब घटना के बाद डांसर पारो कहना है कि वह अब गुलशन की पत्नी बन चुकी है और उसी के घर में रहने का फैसला कर चुकी है। पारो के मुताबिक वसंत पंचमी के दिन गुलशन अचानक स्टेज पर चढ़ा और मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। मैं उसे जानती तक नहीं थी। वह शराब के नशे में था। लेकिन अब जब उसने यह कदम उठाया है तो मैं उसी के साथ रहूंगी।

पारो ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद से उसके घरवालों ने उससे नाता तोड़ लिया है। मेरे ऑर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर पहले ही मेरे घरवाले मुझसे नाराज थे। लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने मुझे पूरी तरह ठुकरा दिया। अब मैं कहां जाऊं? इसलिए मैं गुलशन के घर जाऊंगी, क्योंकि अब वही मेरा सबकुछ है।

इस घटना के बाद से गुलशन लापता है। पारो ने बताया कि शुरुआत में वह उससे फोन और मैसेज पर बात करता था। लेकिन जब से वीडियो वायरल हुआ, उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। अब किसी को नहीं पता कि वह कहां है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पारो काले रंग की ड्रेस में डांस कर रही थी। तभी जींस और टी-शर्ट पहने गुलशन स्टेज पर चढ़ता है। वह अचानक पारो के पास जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर देता है। पारो पहले हल्का विरोध करती है। लेकिन फिर मुस्कुराने लगती है। इसके बाद गुलशन स्टेज पर ही किसी से सफेद गमछा लेकर पारो के सिर को चुनरी की तरह ढंक देता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलशन हिलसा का ही रहने वाला है और वह ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। क्योंकि लड़की ने खुद को उसकी पत्नी घोषित कर दिया है और उसके घर जाने की जिद कर रही है।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं तो कुछ इसे गलत और गैरकानूनी बता रहे हैं। वहीं पारो के बयान के बाद मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि गुलशन सामने आता है या नहीं और यह पूरा मामला किस दिशा में जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गुलशन के घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *