राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
दरभंगा, 17 फरवरी 2025 – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल दया ग्रीन, एनएच-57 में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साबिर हुसैन खान उर्फ लड्डू ने की।

बैठक में राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष यास्मीन खातून, देवरा बंधौली से फैयाज अहमद, जाले से मोहम्मद राशिद, मनिगाछी से मोहम्मद अलकमा, केवटी से इकरामुल हक, हनुमाननगर से बिस्मिल्लाह खान, अरमान, सद्दाम, मोहम्मद बासित, पन्ना यादव सहित जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मिथिला की परंपरा के अनुसार हुआ स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत मिथिला की परंपरा के अनुरूप की गई, जहां आगंतुक अतिथियों का स्वागत रुमाल, टोपी और फूलों की माला पहनाकर किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राजद के साथ मजबूती से जोड़ना और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करना था। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी दलों की राजनीतिक सक्रियता बढ़ रही है, और राजद भी इसी दिशा में अपनी रणनीति को धार देने में जुटा हुआ है।

**Advertisement**
दरभंगा में हो सकता है अल्पसंख्यक सम्मेलन
बैठक में यह चर्चा हुई कि राजद के परंपरागत मतदाता माने जाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय को और अधिक संगठित करने के लिए तेजस्वी यादव जल्द ही दरभंगा में एक बड़े अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं।
हालांकि, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कुछ मुस्लिम मतदाता जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की ओर भी झुकाव दिखा रहे हैं। इस मुद्दे पर जब जिलाध्यक्ष साबिर हुसैन खान से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकारते हुए कहा—
“मुसलमान अपना वोट बर्बाद नहीं करते। यह एक समझदार कौम है और राजद के साथ मजबूती से खड़ी है।”
अब देखने वाली बात यह होगी कि अगर तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में दरभंगा में अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित होता है, तो मुस्लिम समुदाय की इसमें कितनी भागीदारी होगी। इसका फैसला आने वाले समय में होगा।