Darbhanga में कहिए जय कुशेश्वरनाथ, ₹80 में कीजिए शिवगंगा में नौका विहार, शिव की पूजा, साथ में पर्यटन थ्रिल

🔹 महाशिवरात्रि पर विशेष आकर्षण : कुशेश्वरस्थान में शिवगंगा पोखर पर नौका विहार शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह, जमकर दिखा नौकायन का थ्रिल। शिवभक्तों का जोश। शिवगंगा में अब चमक भी है। दमक भी। जय बाबा कुशेश्वरनाथ…

कुशेश्वरस्थान पूर्वी में स्थित शिवगंगा पोखर में नौका विहार (Boat Ride) की शुरुआत कर दी गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए श्रद्धालुओं ने नौका विहार का आनंद लिया। पूरे दिन श्रद्धालु और पर्यटक बोटिंग के लिए कतार में लगे रहे।

🔹 नौकायन के लिए टिकट व्यवस्था

प्रति व्यक्ति टिकट शुल्क: ₹80
व्यवस्था संचालन: श्री-श्री 108 महादेव मंदिर के न्यास धारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती
प्रबंधन टीम: विजय पासवान, नंदकिशोर पासवान सहित अन्य कर्मी

🔹 श्रद्धालुओं में उत्साह

👉 युवा, महिलाएं और बच्चे बोटिंग का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
👉 शिवगंगा में नौका विहार को लेकर पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं।
👉 दूर-दराज से आए श्रद्धालु परिवार सहित नौका विहार का लुत्फ उठा रहे हैं।

श्री-श्री 108 महादेव मंदिर के न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती की ओर से निर्धारित अस्सी रुपए प्रति बोट की शुक्ल जमा कर शिवभक्त श्रद्धालु बोट का सैर कर रहे थे। इसमें, युवा, महिलाओं के साथ युवतियों में उत्साह देखा जा रहा था।

कुशेश्वरस्थान में पहली बार इस तरह की व्यवस्था से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव मिला। आने वाले दिनों में यह पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *