दरभंगा| रामबाग स्थित द फाउंडेशन एकेडमी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि WIT के निदेशक डॉ. अजय नाथ झा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि उन्हें पूरा करने का हौसला अपने आप आ जाता है।
विद्यालय के विकास पर अभिभावकों का भरोसा
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. लाल मोहन झा ने कहा कि दरभंगा में शिक्षा का विकास सदैव सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का द फाउंडेशन एकेडमी पर बढ़ता विश्वास विद्यालय के लिए हर्ष, गौरव और जिम्मेदारी—तीनों की अनुभूति देता है।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका सुगंधा चौधरी, दरभंगा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. मदन कुमार मिश्रा, डॉ. अनमोला कुमारी झा, डॉ. रमन जी चौधरी, डॉ. विशाल गौरव समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों संग विद्यालय की प्राचार्या मंजरी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश
प्राचार्या मंजरी कुमारी ने कहा कि विद्यालय का सतत प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को केवल पठन-पाठन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, समय प्रबंधन और नियमितता भी सिखाई जाए।
निदेशिका सुगंधा चौधरी ने बताया कि यह वर्ष विद्यालय के लिए उल्लेखनीय रहा, जिसमें छात्रों ने शिक्षा, खेल, कला और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों का समर्थन विद्यालय की सफलता का आधार है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने मोहा मन
- 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से समां बांध दिया।
- कार्यक्रम को चार श्रेणियों – संगीत, नृत्य, नाट्य और नवाचार में प्रस्तुत किया गया।

- संगीत में –
- वैभव ने ‘मान दुइये अना छल’ गीत गाया।
- निलदारी, मीरा और मित्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
- आयुषी, रवि और मित्रों ने ‘माँ’ गीत गाकर भावुक कर दिया।
- देश के वीर सैनिकों के बलिदान पर आधारित नृत्य ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
- ‘राम-सिया’ की कथा पर आधारित नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम संचालन और समापन
- अंकिता और प्रज्ञा ने कार्यक्रम का उद्घोषण किया।
- कंचन और राजश्री ने संयोजन किया।
- धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका कंचन शर्मा ने किया।

इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी गर्व का अनुभव कराया।