प्रभाष रंजन, दरभंगा | कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर पुलिस केंद्र में योगदान करने का निर्देश दिया है।
🔹 युवक की गुमशुदगी पर पुलिस रही निष्क्रिय
📌 भोला राम, पिता जगदेव राम (सिमरा गांव) 10 फरवरी से लापता था
📌 परिजनों ने मब्बी थाना में शिकायत दी, लेकिन सिर्फ सनहा दर्ज हुआ
📌 पुलिस ने खोजबीन में कोई रुचि नहीं ली
🔹 26 फरवरी को रेलवे ट्रैक पर घायल मिला युवक
📌 भोला राम कैदराबाद में काम करने गया था, फिर लापता हो गया
📌 26 फरवरी को वह गंभीर रूप से घायल रेलवे ट्रैक पर मिला
📌 स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी
📌 बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने युवक की फोटो सोशल मीडिया पर डाली, जिससे भाई ने पहचान की
📌 इलाज के दौरान डीएमसीएच में युवक की मौत हो गई
🔹 आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव
📌 परिजनों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया
📌 आजमनगर में शव रखकर मुख्य मार्ग को जाम किया
📌 डायल 112 की पुलिस गाड़ी पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
📌 कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खत्म
🔹 Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy ने की सख्त कार्रवाई
📌 मामले की जांच के बाद मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार निलंबित
📌 लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई
📌 पुलिस प्रशासन अब मामले की पूरी जांच कर रहा है
इस घटना ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं प्रशासनिक सख्ती से आमजन को न्याय की उम्मीद भी मिली है।