सिंहवाड़ा: नकाबपोश अपराधियों ने वकीलों के घर डाला डाका, चौकीदार को किया घायल
संवाददाता: एस.एम. जिया, सिंहवाड़ा
सिंहवाड़ा, दरभंगा: स्थानीय नगर पंचायत सिंहवाड़ा के देवारी में शनिवार रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दो अधिवक्ता भाइयों के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर के चौकीदार (केयरटेकर) रामेश्वर पासवान को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया और घर से कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना का विवरण
घटना शनिवार रात करीब 1 बजे की है, जब नकाबपोश बदमाश प्रेम कुमार ठाकुर और राम शंकर ठाकुर के घर में पीछे से घुस गए। प्रेम कुमार ठाकुर पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि उनके भाई राम शंकर ठाकुर घटना के समय बाहर थे। अपराधियों ने घर के केयरटेकर रामेश्वर पासवान को गमछे से बांध दिया और शोर मचाने पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
घायल चौकीदार ने बताया कि बदमाश हिंदी और मैथिली में बात कर रहे थे और उन्होंने तीन कमरों में रखे गोदरेज और अन्य अलमारियों के ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने घर से आभूषण और नकदी लूटी। केयरटेकर किसी तरह घर के बाहर निकला और पास के सीमेंट कारोबारी शेषनाथ ठाकुर को घटना की जानकारी दी। शेषनाथ ने रामेश्वर के बंधे हाथ खोले और उसे घायल अवस्था में सिंहवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी, सिंहवाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार, प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर सतीश यादव, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को घर में टूटी हुई अलमारियां और बिखरा हुआ सामान मिला। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से नदी किनारे होते हुए दमन बाबू पोखर तक का रास्ता सूंघा।
आपराधिक वारदात का विवरण
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, चार नकाबपोश बदमाश मुख्य ग्रिल का ताला तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने लूटपाट के दौरान घर के तीन कमरों की अलमारियों के मुख्य और आंतरिक ताले तोड़े। पुलिस ने बरामद पेचकस और अन्य सबूतों को जब्त कर लिया है। गृहस्वामी के लौटने के बाद लूटी गई संपत्ति का पूरा ब्यौरा सामने आएगा।
पुलिस का बयान
सिंहवाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, “घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सेल की मदद से छापेमारी जारी है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।