दरभंगा में 5 साल के Love Affair का खूनी अंत, Madhubani का प्रेमी क्यों बना कातिल, SDPO Manish Chandra Choudhary का बड़ा खुलासा

प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। DeshajTimes.Com | दरभंगा में महिला की हत्या का मधुबनी कनेक्शन का खुलासा हो गया है। आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के साथ यह राज भी बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) ने खोल दिया है कि कैसे प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कमला बांध के पास खेत में महिला की लाश मिली थी।

SDPO Manish Chandra Choudhary ने बताया

जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) ने बताया, मामले की जांच जारी है।

कैसे हुआ मामला उजागर?

| DeshajTimes.Com | 28 फरवरी 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे जमालपुर ओपी क्षेत्र के महल चौकीदार फूलो पासवान ने पुलिस को सूचना दी कि कमला बांध से पश्चिम गेहूं के खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तो पाया कि महिला के गले और पेट पर गहरे घाव थे।

घनश्यामपुर की महिला आमना का प्रेमी निकला कातिल

| DeshajTimes.Com | इसके बाद महिला की पहचान के लिए स्थानीय मुखिया और मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रसारित की गई। ग्राम सिमरी पंचायत के मुखिया ने पुष्टि की कि महिला की पहचान आमना खातुन (पति – मो. राशीद, निवासी – सिमरी, थाना – घनश्यामपुर, जिला – दरभंगा) के रूप में हुई।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

| DeshajTimes.Com | तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर मधुबनी जिले के परवलपुर निवासी मो. मुस्तकीम नदाफ (24 वर्ष, पिता – मौला बक्स) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।

एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया, 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

| DeshajTimes.Com | एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और मृतका आमना खातुन का प्रेम प्रसंग पिछले 5 वर्षों से चल रहा था। इस दौरान आरोपी ने महिला को करीब 2 लाख रुपये भी दिए थे। लेकिन जब उसने शादी की बात की, तो महिला हर बार टाल-मटोल करने लगी और आरोपी को मानसिक प्रताड़ना देती थी।

हत्या की रात क्या हुआ?

27 फरवरी 2025 को आमना खातुन अपने 2 साल के बेटे को इलाज के लिए परवलपुर लेकर गई और वहां से मो. मुस्तकीम को फोन कर बुलाया। फिर तीनों कमला बलान बांध की ओर चले गए।

  • दोनों खेत में पहुंचे, जहां उनके बीच विवाद हुआ।
  • गुस्से में आकर मो. मुस्तकीम ने चाकू से आमना खातुन के पेट पर वार किया और गला काटकर हत्या कर दी।
  • हत्या के बाद आरोपी ने बच्चे को रसियारी चौक (घनश्यामपुर थाना क्षेत्र) में छोड़ दिया और फरार हो गया।

मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया

| DeshajTimes.Com | आरोपी मो. मुस्तकीम नदाफ के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जमालपुर थाना कांड संख्या-13/25, दिनांक 01.03.2025 को धारा 103(2)/238/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

छापेमारी टीम एवं बरामद सामान

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

  1. मनीष चंद्र चौधरी – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल
  2. अजित कुमार – थानाध्यक्ष, घनश्यामपुर
  3. राहुल कुमार – थानाध्यक्ष, जमालपुर
  4. अमित रंजन – पुलिस अधिकारी, जमालपुर

बरामद सामान:

  • हत्या में प्रयुक्त चाकू
  • आरोपी के खून से सने कपड़े
  • सिल्वर-लाल रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर – वाई 5205)

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *