Muzaffarpur में कामवाली की आशिकी में घरवाली का कत्ल! पुलिस से ‘नोक’ में परिजनों का ‘झोंक’ यही है… फांसी दो

दीपक कुमार । Muzaffarpur | जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला नाका रोड में एक गर्भवती महिला का शव संदिग्ध हालात में उसके ससुराल के कमरे में मिला। मृतका के गले और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतका की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि

👉 मृतका डौली कुमारी (26) की शादी 2019 में दिनेश चंद्र सिंह से हुई थी।
👉 पति-पत्नी दोनों मिलकर कपड़े का कारोबार करते थे।
👉 घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हत्या की आशंका, पति पर आरोप

👉 मृतका के मायकेवालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया और फांसी की सजा की मांग की।
👉 आरोप है कि महिला की हत्या एक कामवाली के चक्कर में की गई।
👉 परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाला।

पुलिस जांच और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई

👉 सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
👉 शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
👉 पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ जारी है।
👉 FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *