मधुबनी | पंडौल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, मधुबनी जिले की बेनीपट्टी पुलिस और खिरहर थाना पुलिस ने क्या किया। पूरी खबर
🔴 मधुबनी की पंडौल पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल और दो चोरी की बाइक बरामद की है।
🔹 पकड़े गए अपराधियों की पहचान:
1️⃣ सत्येंद्र यादव – पिता ललित यादव, मोहनपुर गांव, पंडौल थाना
2️⃣ अवधेश मुखिया – पिता योगेंद्र मुखिया, मोहनपुर गांव, पंडौल थाना
3️⃣ राजन मुखिया – पिता हरि मुखिया, मोहनपुर गांव, पंडौल थाना
4️⃣ नीतीश कुमार यादव – पिता बीरेंद्र यादव, घाटमटिया गांव, बासोपट्टी थाना
🔹 कैसे पकड़े गए अपराधी?
👉 गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी तेतराहा स्थित फेकू चौक के पास एक बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
👉 पंडौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
👉 पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन तीन अपराधियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
👉 पूछताछ में चौथे बदमाश की पहचान हुई, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
अपराध की योजना को नाकाम करते हुए #BiharPolice ने मधुबनी जिले के पंडौल थानान्तर्गत अपराध की योजना बना रहे 04 अभियुक्तों को 01 देसी कट्टा, 01 कारतूस, चोरी की 02 बाइक एवं 02 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार।
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/HeAVfKJ5d9— Bihar Police (@bihar_police) March 10, 2025
🔹 पुलिस को क्या-क्या बरामद हुआ?
✅ एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस
✅ दो चोरी की बाइक
✅ एक मोबाइल फोन
🔹 होली को लेकर पुलिस अलर्ट
✅ डीएसपी राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि होली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।
✅ असामाजिक तत्वों पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है।
✅ रात्रि गश्त और वाहन जांच तेज कर दी गई है।
✅ गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
📌 पुलिस ने चारों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
🔹 बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में खिरहर पुलिस…
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल और खिरहर थाना पुलिस ने क्या किया। के खिरहर थाना पुलिस ने एक तस्कर को पांच किलोग्राम गांजा के साथ खिरहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
मादक पदार्थ के तस्करों पर पुलिस का शिकंजा:-
.
05 किलोग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार ।#HainTaiyaarHum#BiharPolice#Bihar @bihar_police @IPRDBihar @BiharHomeDept pic.twitter.com/BpKEAu9vGJ— Madhubani Police (@MadhubaniPol) March 10, 2025
इसके अलावे, शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 297 लीटर देशी शराब एवं 01 कार को खिरहर थाना क्षेत्र से जप्त किया गया।